नकली शराब के बोतलों पर लगाए जा रहे थे ब्रांडो के लेबल
सादुलपुर के निकटवर्ती ख्याली गांव में पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री
सादुलपुर, (कृष्ण फगेड़िया) सादुलपुर के ख्याली गाँव मे नकली शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है । पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री पर छापे मार कार्रवाई करते हुए आरोपी राजवीर पुत्र रामकिशन को गिरफ्तार किया है। सादुलपुर पुलिस ने ख्याली गाँव में नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने छापामार कारवाई कर जहां स्प्रिट से बनी नकली शराब, शराब पर लेबल लगाने का काला कारोबार चल रहा था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राजबीर को गिरफ्तार कर लिया है। वही फैक्ट्री से 45 पव्वे तैयार बरामद की है। इसके साथ ही शराब के ब्रांड के 7000 खाली रैपर, 110 लीटर स्प्रिट , 266 खाली पव्वे, 6800 ढक्कन, 232 कार्टून, सील करने की मशीन सहित अन्य सामान भी पुलिस ने जप्त किया है। थाना अधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राजवीर ख्याली गाँव का हैं। आरोपी घर में पानी मे स्प्रिट मिलाकर नकली शराब बनाते थे और और इस फैक्ट्री में शराब के ब्रांडों के रैपर और ढक्कन लगाकर अवैध रूप से तहसील के विभिन्न इलाकों में बेचते थे। पुलिस ने इस पूरे कारोबार का खुलासा कर दिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।