रींगस में बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर
रींगस, [अरविन्द कुमार ] कस्बे के सहायक अभियंता कार्यालय के सामने आज भाजपा मंडल रींगस व कोटड़ी धायलान मंडल के संयुक्त तत्वाधान में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में राजस्थान में बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर धरना देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला व बिजली बिलों की प्रतियां जलाई। विद्युत से संबंधित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा 20 माह के कार्यकाल में 70 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर कोरोना काल में भी आर्थिक भार डाला गया है, जहां राजस्थान सरकार 2.65 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीदती है और उपभोक्ताओं को 8 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बेचती है सरकार द्वारा इस बड़े अंतराल को कम किया जाए। भाजपा कार्यकर्ताओं की मुख्य मांग है कि सरकार द्वारा कोरोना काल के 4 माह के विद्युत बिल माफ किए जाए, बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए, बिजली कटौती बंद की जाए, किसानों की अवैध वीसीआर भरना बंद किया जाए व कृषि कनेक्शनों की बंद की गई सब्सिडी पुनः प्रारंभ की जाए। इन सभी मांगों को लेकर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के सामने करीब 1 घंटे तक धरना देकर राजस्थान में स्थापित कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर किया गया इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाकर बिजली बिलों की प्रतियां जलाई गई और सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन का संचालन भाजपा कार्यकर्ता एडवोकेट दीपक बाजिया के द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल रींगस व कोटड़ी धायलान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।