कांधराण गाँव की घटना
सादुलपुर (कृष्ण फगेड़िया) कांधराण गांव में एक युवक को मकान में हाथ-पैर बांधकर युवक की लठ्ठों सेबेरहमी से पिटाई की गई, जिससे लगी चोटों के कारण युवक की मृत्यु हो गई। वारदात की जानकारी मिलने पर हमीरवास थानाधिकारी सुभाषचंद्र मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और डेडबॉडी को रेफरल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना को लेकर हमीरवास थाना में एक महिला सहित तीन जनों के विरूद्ध हत्या करने का मामला दर्ज करवाया गया है। हालांकि अभी युवक की हत्या करने के पीछे रहे कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सुराग लगाने में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी कि रविवार शाम 6 बजे करीब उसका पुत्र विजेंद्र उर्फ कालिया राजगढ़ जाने के लिए घर से निकला था। 8:30 बजे उसे जयप्रकाश पुत्र गोपालराम ने बताया कि विकास पुत्र मेहताब जाट के घर पर तुम्हारे पुत्र विजेंद्र उर्फ कालिया के साथ नरसिंह पुत्र टेकाराम जाट निवासी कांधराण मारपीट कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर वह तथा उसकी पत्नी विकास के घर पर गए तो देखा कि उसके पुत्र के साथ नरसिंह जाट, उसका पुत्र अमित व पत्नी मारपीट कर रहे थे और हाथ व पैर रस्सी से बांध रखे थे। मौके पर मांगेराम नाई, विकास नाई, रमेश धायल आदि भी आ गए तथा उसके पुत्र विजेंद्र को उनसे छुड़ाकर बाइक पर उनके घर लाकर चारपाई पर लेटा दिया था। सुबह 5 बजे उठकर देखा तो विजेंद्र मरा हुआ मिला। थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक विजेंद्र नाई व विकास जाट दोनों दोस्त थे और दोनों ही ट्रक चलाते हैं। घटना के दौरान विकास ट्रक लेकर गया हुआ था, वहीं विजेंद्र ट्रक पर जाने के लिए घर से राजगढ़ के लिए रवाना हुआ था रास्ते में आरोपी घसीटकर विकास के घर पर ले गए। आरोपियों ने विजेंद्र के दोनों हाथ-पैर बांध दिए और फिर लठ्ठों से पिटाई की। लठ्ठों से लगी चोट के कारण विजेंद्र की मृत्यु हो गई। जयसिंह ने बताया कि आरोपियों के साथ उनकी कोई रंजिश नहीं थी। हालांकि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।