कांग्रेस के विधायक व पूर्व राज्यसभा सांसद रहे नरेंद्र बुडानिया ने किया चूरू रेन बसेरे में संचालित रसोई का औचक निरीक्षण
चूरू, [दीपक सैनी ] जिला मुख्यालय पर चल रही इंदिरा रसोई योजना की व्यवस्थाओं पर कांग्रेस सरकार के विधायक ने ही सवालिया निशान लगा दिया है। तारानगर तहसील से वर्तमान कांग्रेस के विधायक व पूर्व राज्यसभा सांसद रहे नरेंद्र बुडानिया ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड के पास रेन बसेरे में संचालित हो रही इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया तो यहां बड़ी घपलेबाजी सामने आई। रसोई की अव्यवस्थाओं को देख तारानगर विधायक ने अपने लिए थाली के पैसे देकर भी यहां खाना तक नहीं खाया। विधायक बुडानिया अचानक से शहर में संचालित हो रही इस इंदिरा रसोई पर पहुँचे और वहां पर लगाए गए कंप्यूटर ऑपरेटर को दस रुपए देकर अपने लिए एक थाली लगवाने के लिए कहा लेकिन जब विधायक ने दिए पैसों की रसीद मांगी तो रसोई संचालनकर्ता संस्थान के सदस्य हक्के बक्के रह गए। सबसे पहले कंप्यूटर ऑपरेटर ने विधायक बुडानिया का नाम पूछा और फिर उम्र पूछी तो बुडानिया ने कहा कि इसकी रसीद दे दो तो कंप्यूटर ऑपरेटर बोला हम रसीद किसी को भी नही देते। ना ही हमारे पास जो खाना खाने आता है उसका कोई रिकॉर्ड है। इस दौरान रसोई में विधायक को न ही खाना तैयार मिला और ना ही बैठने की कोई व्यवस्था मिली जिस पर खफा हुए। विधायक ने कहा रसोई के संचालक नदारद मिले तथा एक महिला व एक पुरूष कार्मिक मौजूद थे । रसोई के संचालन में भारी अनियमितता पायी गयी जिस पर विधायक ने मौके पर लताड़ लगाई। बुडानिया ने शुरू की इन्दिरा रसोई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अति महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये, मात्र आठ रूपये में खाना उपलब्ध हो सके । कोरोना महामारी के संकट के दौर में बिलकुल सेवा भावना से कार्य किया जाना चाहिए। इस योजना में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बुडानिया ने कहा कि जिला प्रशासन को समय समय पर इसकी देखरेख करनी चाहिए। इन्दिरा रसोई में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए । सीएम के निर्देश पर आज यह निरीक्षण किया गया था और यहां मिली अवस्था को लेकर काफी दुख हुआ इंदिरा रसोई में मिली अव्यवस्थाओं की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा। इस अवसर पर चूरू शहर ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम चोटिया, कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल जांगीड, एनएसयुआई के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त सिहाग, सिटीजन क्लब चूरू के अध्यक्ष सुबोध मासूम, कांग्रेस नेता महेश मिश्रा, विकास मील,मुबारक भाटी, कालूराम महर्षि, संजय कस्वा, राजीव बहड़, अजय दाधीच सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।