जिला कलेक्टर ने कबीर पाठशाला में किया प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण, कमियों को लेकर जताई नाराजगी
चूरू, [दीपक सैनी ] जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने शनिवार को शहर के कबीर पाठशाला में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया। प्रशासन शहरों के संग अभियान में सरकार के आदेशो की धज्ज्यिां उड़ती दिखाई दी। इस दौरान उन्होंनें कमियों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि किसी भी शिविर में कोई भी चिकित्सक नही मिलता जो कि अपने आप में बहुत बड़ी कमी है इसके लिए सीएमएचओ, पीएमओ को निर्देशित किया गया कि वो शिविर में डॉक्टर की व्यवस्था करें। इसके अलावा शिविर में कोविड वैक्सीनेशन ना होने को लेकर भी उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश है कि लगातार कोविड वैक्सीनेशन में गति लानी चाहिए इसके बावजूद यहां कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शिविर का ज्यादा ज्यादा प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि तीन वार्डों के शिविर में मात्र 1 वार्ड के लोग ज्यादा दिखाई दे रहे हैं इसका मतलब है कि शिविर का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार नहीं हो रहा है आपको बता दें कि प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर कलेक्टर अत्यधिक अलर्ट दिखाई दे रहे हैं और समय-समय पर शिविर का निरीक्षण करते रहते हैं।