जब एफर्ट्स टीम बधाइयां देने पहुंची तो
झुंझुनू, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए झुंझुनू जिले में कार्य कर रही सामाजिक संस्था एफर्ट्स में नवलडी निवासी शिक्षक संजय नारनोलिया ने अपनी शादी के उपलक्ष्य में संस्था में मदद की। स्टेज पर जब एफर्ट्स टीम बधाइयां देने पहुंची तो उन्होंने अपनी तरफ से प्रतिभावान बच्चों की कोचिंग हेतु स्कॉलरशिप स्वरूप ₹12014 का अतुलनीय सहयोग किया। एफर्ट्स टीम के सदस्यों व वहां उपस्थित बारातियों ने संजय नरनोलिया द्वारा इस प्रकार संस्था में मदद करने के लिए बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामनाएं व धन्यवाद दिया। टीम के सदस्यों ने इस काबिले तारीफ पहल का स्वागत किया। संस्था में लोग इस प्रकार से अपने जन्मदिन,सालगिरह,शादी के उपलक्ष्य में संस्था में मदद करके अपनी खुशियां बांटते है। इस दौरान एफर्ट्स टीम से सदस्य डॉक्टर राकेश माहिच,व्याख्याता राजेश लोदीपुरा,डॉक्टर महेश सरोवा,डॉक्टर सुरेश शिला सोलाना,डॉक्टर विकास देवठीया,एडवोकेट धीरज बोयल,नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला,अजय काला,डी सी मीणा,सीताराम बास बुडाना,अमर सिंह नरनोलिया आदि उपस्थित रहे।