राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में
झुन्झुनूं, स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सेवा योजना इकाई $ 2 स्वयं सेवक व सेविकाओं ने श्रमदान दिया। पेड़ – पौधों को पानी दिया एव संस्था परिसर में साफ – सफाई कर झाड़ – झकाड़ हटाएं। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने भी स्वयं सेवकों के साथ पौधों को पानी दिया व उन्होनें विद्यार्थियों से पेड़ों की महत्वता समझाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में एक पेड़ लगाना चाहिए। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने शिविरार्थियों को श्रमदान का महत्व समझाया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, इकाई प्रभारी राकेश झाझडिय़ा, सह प्रभारी मंगलाराम जांगिड़ आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।