मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन भेजकर झुन्झुनूं जिले के सूरजगढ़ शहर में मुंसिफ कोर्ट खुलवाने की मांग उठाई है। सूरजगढ़ उपखंड कार्यालय पर अभिभाषक संघ सूरजगढ़ का 27 दिसंबर 2021 से धरना जारी है। सभी वकीलों ने माँग नहीं माँगे जाने तक अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल कर रखी है। आज धरने पर पहुंचकर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने भी मुंसिफ कोर्ट खोले जाने के पक्ष में समर्थन दिया है। सूरजगढ़ में सिविल न्यायालय नहीं होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल न्यायालय की मांग अभिभाषक संघ सूरजगढ़ की नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के जनता की है। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर सूरजगढ़ में जल्दी से जल्दी मुंसिफ कोर्ट खुलवाने और वित्तीय स्वीकृति का आदेश पारित करने के संबंध में लिखा गया है। जब तक कोर्ट नहीं खुलता है, धरना जारी रहेगा।
धरना स्थल पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, अजय सांगवान, अमित कुमार, अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक शर्मा, सचिव एडवोकेट सुरेश दानोदिया, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मान, मदन सिंह राठौड़, रामेश्वरदयाल, हवासिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह तंवर, सोमवीर खिंचड़, राजेश चिरानिया, संजू तंवर, राजेश योगी, पंकज खिचड़, रघुनाथ चेजारा, अजय जडेजा, दीपक सैनी, मनोज डिग्रवाल, कृष्णपाल सिंह, सत्यानन्द, सुनील शर्मा, भारत भूषण आदि अन्य लोग मौजूद रहे।