रतनगढ़ प्रवास के दौरान
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं चायनीज मांझे को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि गत कई वर्षों से चायनीज मांझे का प्रचलन बढ़ गया है, जो मानव जीवन के साथ-साथ जीव-जंतुओं के लिए भी घातक है। हम सबको मिलकर इसका बहिष्कार करना चाहिए। साथ ही पतंगबाजी के दौरान अभिभावक बच्चों के साथ रहे। आए दिन घटनाओं की खबरों से आम आदमी का हृदय विचलित हो रहा है, ऐसे में सावधानी ही बच्चों का जीवन बचा सकती है। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर कहा कि दोनों वैक्सिन की डोज के साथ-साथ हमें सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना भी करनी चाहिए। दो गज दूरी तथा मास्क है जरूरी के सूत्र को हम सबको मिलकर जीवन में अपनाना चाहिए, तभी हम कोरोना को मात दे सकते हैं।