शराब पीकर सड़क पर लेटे दो शराबी युवक
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, दोनों को पहुंचाया गया रतनगढ राजकीय अस्पताल
रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ] शराब के नशे ने दो युवकों ने रविवार को चूरू सड़क मार्ग पर उत्पात मचाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा 108 एंबुलेंस की सहयता से युवकों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। उत्पात के दौरान सड़क मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। मामले के अनुसार गौरीसर निवासी 38 वर्षीय सुभाष जाट एवं 35 वर्षीय बलराम जाट रतनगढ़-जालेऊ के बीच सड़क पर बैठ गए तथा आवागमन को बाधित कर दिया। इस दौरान चूरू जा रही सीएलजी सदस्य गीतू घोड़ेला ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन नशे में होने के कारण गिर गए, जिससे चोट भी आई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से दोनों को एंबुलेंस में बैठाकर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया। घटना को लेकर किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है।