ताजा खबरसीकर

महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम प्रारम्भ


सीकर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर प्राचार्य डाॅ. निरंजन कुमार बावलिया ने बताया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सबलपुरा सीकर में मंगलवार से महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। प्राचार्यडाॅ. एन. के. बावलिया ने कार्यक्रम की विधिवत घोषणा की तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे प्रकोष्ठ की होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ-चढकर हिस्सा लें जिससे उनका सर्वांगींण विकास होगा। कार्यक्रम में अकादमिक प्रभारी डाॅ. रणवीर सिंह एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में निर्णायक की अह्म भूमिका दीपा वर्मा, पुष्पा मौर्य, डाॅ. सुनिता सिंह, डाॅ. अनुपमा एवं सरिता बगड़िया ने निभाई।
आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी बानो द्वितीय स्थान पर प्रियंका योगी व शिबा शर्मा तथा तृतीय स्थान प्रियंका बींवाल, मनीषा शर्मा व तनुजा रही। केश सज्जा प्रतियोगिता में नेहा शर्मा, किरण कुमारी बलाई तथा लक्ष्मी कुमावत प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में किरण कुमारी व शबाना बानो, प्रथम स्थान पर, शोभा शर्मा व पायल महरिया, ऋचा चैधरी व प्रियंका योगी द्वितीय स्थान पर रही एवं लक्ष्मी कुमावत व निशा डोटासरा तृतीय स्थान पर रही कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकोष्ठ की संयोजिका डाॅ. अंजुला मेहता ने किया। कार्यक्रम के में पुष्पा मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button