पंचायत समिति सदस्य नरेश बडाऊ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
खेतड़ी (विजेन्द्र शर्मा)।उपखंड के ग्राम पंचायत बडाऊ मैं पानी की पाइप डालने के कारण पूरे बाजार सहित आसपास के ढाणियों की ग्रेवल सड़क को ठेकेदार ने उखाड़ दिया जिसके कारण बडाऊ के बाजार में जाने का रास्ता भी कठिन हो गया है क्योंकि बाजार में पूरी सड़के उखड़ी पड़ी है जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं बाजार में पानी भरने के कारण कीचड़ ही कीचड़ हो रखा है आगामी आने वाला समय वर्षा ऋतु का आने के कारण बडाऊ के बाजार की हालत और खराब होने के आसार है खराब होने वाले हैं जिसके मद्देनजर पंचायत समिति सदस्य नरेश बडाऊ के नेतृत्व में बडाऊ ग्राम वासियों ने ठेकेदार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो हमारी इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जाए वरना हमें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा पंचायत समिति सदस्य नरेश बड़ाऊ ने कहा कि बड़ाऊ वह गांव है जिस गांव को वर्तमान विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने गोद ले रखा है यह गांव 10 साल पहले निर्मल ग्राम पंचायत हुआ करता था परंतु आज जिस प्रकार से ग्राम पंचायत की हालत है उससे यह लगता है कि यह बहुत पिछड़ा गांव है हम ऐसा बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे जल्द से जल्द प्रशासन व ठेकेदार इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्य को अंजाम तक लेकर जाए जो ब्लॉक उखड़ गए हैं उनको जल्द से जल्द सही करके ग्राम पंचायत बडाऊ को सही सड़क देने का काम करें वरना हमें मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा।। इस मौके पर नबील खान, छगन सिंह शेखावत, बने सिंह शेखावत, महेश अग्रवाल, अजीत शेखावत, मामराज अग्रवाल, नरेश स्वामी सहित काफी ग्रामीण जन मौजूद थे