चिकित्साताजा खबरसीकर

मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए एडवाजरी जारी

चिकित्सा विभाग की ओर से बचाव रोकथाम के लिए की जाएगी गतिविधियां

सीकर, बदलते मौसम और बढ़ते तापमान का देखते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम व बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। राज्य में मलेरिया, डेंगू, से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से गतिविधियां की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चैधरी ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए विभाग की ओर से राज्य सरकार की एडवाजरी के अनुसार गतिविधियां व कार्रवाई किए जाने के लिए सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए गए है। इसके तहत एन्टोमोलोजिकल सर्विलैंस के आधार पर एंटीलार्वल, एंटीएडल्ट सोर्स रिडक्शन की गतिविधियां की जाएगी। वहीं एंटीलार्वल, एंटीएडल्ट, सोर्स रिडक्शन के काम आने वाले स्प्रे पम्प, फोगिंग मशीन आदि उपकरणों की स्थिति तथा आवश्यक इन्सेक्टीसाइड की उपलब्धता, लाॅजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सीपी ओला ने बताया कि सरकारी चिकित्सा संस्थानों में डेंगू, चिकनगुनिया की निशुल्क जांच एवं एलाइजा आधारित एनएस वन, आईजीएम किट, आईजीजी किट की उपलब्धता और प्रत्येक संस्थान द्वारा मलेरिया, डेंगू, चिकगुनिया की समय पर रिपोर्टिंग के निर्देश दिए गए है। वहीं आपात स्थिति से निपटने से के लिए आकस्मिक योजना के तहत डेंगू वार्ड की पहचान और केस प्रबंधन के लिए आवश्यक दवाइयां व आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। वहीं रेपिड रिस्पांस टीम आरआरटी को तैयार किया जाए और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों मंे समय पर तैनाती और बीमारियों की रोकथाम व बचाव के लिए की जाने वाली गतिविधियों की माॅनिटरिंग व सुपरविजन लगातार करने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Back to top button