चुरूताजा खबर

चरी, घूमर, भवई एवं कालबेलिया नृत्य रहेंगे मुख्य आकर्षण

लोकरंग की खुशबू से भरपूर कार्यक्रम ‘राजस्थान उत्सव’ का आयोजन

चूरू, राजस्थान दिवस पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से बुधवार को लोकरंग की खुशबू से भरपूर कार्यक्रम ‘राजस्थान उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर नेचर पार्क स्थित स्वामी गोपालदास मुक्त आकाश मंच पर 30 मार्च शाम 6.30 से 8.30 बजे तक होने वाले जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में चंग-ढफ, चरी, घूमर, भवई एवं कालबेलिया लोक नृत्य मुख्य आकर्षण रहेंगे। कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

नोडल अधिकारी एसडीएम राहुल सैनी ने मंगलवार को इस संबंध में आयोजित बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। एसडीएम सैनी ने कहा कि सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों को बेहतर ढंग से निष्पादित करें और यह सुनिश्चित करें कि आमजन को एक बेहतर कार्यक्रम देखने को मिले। इस दौरान कमिश्नर अभिलाषा सिंह, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button