ताजा खबरसीकर

पड़त मदिरा दुकानों की रिजर्व प्राईस में 10 प्रतिशत और कमी

Avertisement

आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की

सीकर, जिला आबकारी अधिकारी आदराम दया ने बताया कि आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की पड़त मदिरा दुकानों की रिजर्व प्राईस में चौथे चरण में 30 प्रतिशत कमी की जाकर इच्छित मदिरा व्यवसायियों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई थी,, पुनः पड़त मदिरा दुकानों की रिजर्व प्राईस में 10 प्रतिशत और कमी की गई है। उन्होंने बताया कि सीकर जिले में 61 मदिरा दुकाने पड़त है, जिसकी निलामी 28 अप्रेल 2022 को की जायेगी। निलामी में रजिस्ट्रेशन शुल्क और अमानत राशि,, आवेदन शुल्क जमा करा कर निलामी तिथि को निलामी समय में आबकारी नीति के प्रावधानानुसार कोई भी व्यक्ति ले सकता है। निलामी की पूर्व शर्ते यथावत रहेगी।

Related Articles

Back to top button