उदयपुरवाटी पुलिस थाने में आयोजित हुई बैठक
उदयपुरवाटी[ कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के पुलिस थाने में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत ने कहा कि उदयपुरवाटी में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सभी थानों में सीएलजी सदस्यों के साथ सद्भावना व भाईचारा बनाए रखने को लेकर बैठक आयोजित की गई है, नगर पालिका जनप्रतिनिधियों ने सीएलजी मीटिंग में झुंझुनू, सीकर व जयपुर रोड़ पर सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहनों से होने वाले जाम को हटाने की मांग की। साथ ही नगर पालिका द्वारा पिछले कार्यकाल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे सही करवाने की मांग भी की है। जिससे पुलिस व आमजन को अप्रिय घटनाओं से निजात पाने के लिए सीसीटीवी कैमरे द्वारा पुलिस को भी सहयोग मिल सके। इस पर उपखंड अधिकारी ने नगर पालिका चेयरमैन एड. रामनिवास सैनी को सीसीटीवी कैमरे सही करवाने के मौके पर ही निर्देश दिए हैं। पार्षद प्रतिनिधि अमित कच्छावा ने थाने के बीट कांस्टेबल का नाम व नंबर सार्वजनिक स्थानों पर लिस्ट चस्पा करने की मांग रखी, जिससे आम जनता के द्वारा पुलिस को जल्दी सूचना दी जा सके। इस दौरान एसडीएम निजी सहायक कैलाश सैनी, एसआई रामदेव, रिटायर्ड अध्यापक विद्याधर सैनी, विष्णु स्वामी, मनोज सैनी, उप चेयरमैन प्रतिनिधि संजय खान सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।