दोनों अस्पतालों में चिरंजीवी योजना में आईपीडी मरीजों की संख्या बढ़ाकर उपचार के दिये निर्देश
झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को सीएचसी गुढ़ा गोड़जी और सीएचसी बड़ागांव पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने यहाँ पहुंच कर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में दवाओं की उपलब्धता, निःशुल्क जांच योजना में की जा रही जांचों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में वंचित लोगो के रजिस्ट्रेशन करवाने के स्टाफ को निर्देशित किया। इसके साथ ही चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी योजना के तहत मरीजों को भर्ती कर सामान्य बीमारियों का उपचार यही उपलब्ध करवाकर आईपीडी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने गुढ़ा सीएचसी पर लोड अधिक होने से साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के प्रभारी डॉ मोहनलाल सोकरिया को निर्देश दिए। सीएमएचओ ने दोनों अस्पताल में टीबी के संभावित रोगियों की जांच ज्यादा से ज्यादा कर रोगियों की पहचान कर ट्रीटमैंट शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही संस्थान पर संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने अत्यधिक गर्मी से बढ़ती मौसमी बीमारियों के चलते स्टाफ को बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ने के लिए पाबंद किया।