खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

गोबर से केंचुआ खाद (वर्मीकम्पोस्ट) बनाने पर प्रशिक्षण शिविर का ऑनलाइन आयोजन

पशु विज्ञान केंद्र, सिरियासर कलां, झुंझुनूं द्वारा

झुंझुनू, पशु विज्ञान केंद्र, सिरियासर कलां, झुंझुनूं द्वारा पशुओं के गोबर से केंचुआ खाद बनाने पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 30 पशुपालकों ने भाग लिया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने वर्मीकंपोस्ट से भूमि की संरचना में सुधार, जल धारण क्षमता में वृद्धि ,भूमि को रासायनिक उर्वरकों की मार से बचाया जा सकता है तथा फसलों की पैदावार बढ़ने के बारे में बताया साथ ही जैविक खेती करने की सलाह दी। केंद्र के डॉ विपिन चन्द्र ने केंचुआ खाद बनाने की विभिन्न विधियों- पात्र विधि तथा सतही विधि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए खाद की रासायनिक संरचना के बारे में बताया। केंद्र के डॉ सूखवीर सिंह ने वर्मीकंपोस्ट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button