सरकारी महाविद्यालय के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
लोसल, आज धोद विधायक परसराम मोरदिया के प्रयासों से लोसल मे सरकारी महाविद्यालय के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है। आज राज्य सरकार ने कॉलेज के भवन के लिए 4.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। विधायक मोरदिया के मीडिया प्रभारी राकेश जाट ने बताया कि विधायक मोरदिया की अनुशंसा पर 2 वर्ष पूर्व बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोसल में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की थी जो सत्र 2020-21 में प्रारंभ हो गई थी। आज भवन के लिए 4.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। लोसल नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इस्माईल नागौरी ने बताया कि “विधायक परसराम मोरदिया के दिशा निर्देशों के अनुसार कॉलेज के लिए जमीन आवंटन की प्रकिया पूर्ण कर ली गई थी , अब कॉलेज के भवन निर्माण के लिए विधायक मोरदिया जी ने 4.50 करोड़ रु की वित्तीय स्वीकृति जारी की है जिससे क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे ।” इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष समु बानो, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इस्माईल नागौरी , नगरपालिका उपाध्यक्ष रामनिवास बाजिया समेत समस्त पार्षदों एवं जन प्रतिनिधियों ने धोद विधायक परसराम मोरदिया का आभार व्यक्त किया ।