मंदसौर गोलीकांड दिवस पर
झुंझुंनू, अखिल भारतीय किसान महासभा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 6 जून मंदसौर गोलीकांड दिवस पर झुंझुंनू जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर एम एस पी गारंटी मांग दिवस के रूप में मनायेगी । रामचंद्र कुलहरि राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय किसान महासभा ने जानकारी देते हुए बताया कि छः जून सन् 2018 को एम एस पी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर मध्यप्रदेश पुलिस की गोलियों से छः किसान शहीद हुए थे । अखिल भारतीय किसान महासभा 6 जून को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की जाएगी कि केंद्र सरकार देश के किसानों द्वारा उत्पादित हर फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाए,केंद्र सरकार द्वारा देश में सभी जरूरतमंदों को जरूरत के अनुसार सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली का विस्तार करें,केंद्र सरकार 9 नवंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा और दिल्ली बॉर्डर के आंदोलनकारी किसानों से किये गये समझौते को लागू करें,बिजली का नीजिकरण बंद करे, झुंझुंनू जिले में यमुना नहर का पानी लाओ ।