पंचमुखी हनुमान मंदिर में
झुंझुनू, मंडेला रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का शंखनाद हुआ। कथा के प्रथम दिवस पर कलश यात्रा का भव्य आयोजन सिंगोदिया कॉलोनी के हनुमान मंदिर प्रांगण से हुआ। गणेश पूजा के साथ ही मुख्य यजमान परमेश्वर सिंगोदिया अपनी धर्म पत्नी के साथ पूजा अर्चना की। महेश बसावतिया ने बताया सप्ताह के 7 दिन तक श्रीमद् भागवत का आयोजन बहुत ही सुंदर व्यवस्था के साथ किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर मुख्य यजमान परमेश्वर लाल सिंगोदिया ने अपने परिवार के साथ ही पूजा अर्चना का कार्य संपन्न किया। पवित्र कलश यात्रा में महिलाएं अपने सर पर पवित्र गंगा का जल सिर पर धारण करते हुए सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दे रही थी। साथ में ही डीजे पर भगवान श्री कृष्ण के भजनों की रिकॉर्डिंग चल रही थी। दोपहर 12:30 पर श्रीमद् भागवत कथा के आरती के पश्चात भगवान श्री कृष्ण के रूपों का वर्णन किया गया। श्रीमद् भागवत कथा वाचक परम श्रद्धेय पंडित श्री लखन लाल जी मेहंदीपुर बालाजी वाले के श्री मुख से आज तारीख 19 से 26 जून समय दोपहर 12:30 से 4:30 तक का कथा का विस्तार से वर्णन किय गया। कथा वाचक ने बताया मनुष्य जो कर्म करता है उसी के अनुसार उसे अच्छे व बुरे कर्मों का फल मिलता है समय-समय पर भगवान श्री हरि नारायण ने पृथ्वी पर अवतार लेकर के पृथ्वी के ऊपर से राक्षसों का संघार किया है इसी प्रकार कलयुग में मनुष्य हमेशा ईश्वर का ध्यान करें तो पापों से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर रवि शास्त्री पंडित विनोद सिंगोदिया सतनारायण सिंगोदिया सांवरमल सिंगोदिया कुरडाराम सिंगोदिया बाबूलाल सिंगोदिया प्रताप सिंगोदिया एवं समस्त सिंगोदिया परिवार उपस्थित थे।