राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल (एसएसओ) के माध्यम से
चूरू, जिले की राजकीय आईटीआई चूरू में प्रवेश सत्र 2022-23/24 हेतु विद्युतकार, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, फिटर, मैकेनिक टेक्निशियन आर एण्ड एसी, वायरमैन, मैकेनिक डीजल इंजन, प्लम्बर व्यवसाय में राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल (एसएसओ) के माध्यम से 8 जुलाई, 2022 तक प्रवेश आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बताया कि संस्थान में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं एवं 10वीं है। छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षण समाप्ति पर कक्षा 8 एवं 10 को क्रमशः 10वीं व 12वीं कक्षा के समकक्ष मान्य होगा। संस्थान में ऑनलाईन आवेदन संबंधी किसी प्रकार की सहायता हेतु हेल्प डेस्क नम्बर 01562-253280 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों का प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 2410 रूपये एवं छात्राआें का प्रशिक्षण निःशुल्क होगा। सभी का अवधान द्रव्य राशि 1000 रुपये होगा।