ताजा खबरसीकर

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर सुरक्षा अधिकारी जीटीओ के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा अन्तिम चरण में

सीकर जिले में

सीकर, भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस. आई.एस. के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर सुरक्षा अधिकारी जीटीओ के पद पर भर्ती के लिए चयन के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसमें वरिष्ठभर्ती अधिकारी महिपालसिंह के द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 155 युवाओं ने शारीरिक भर्ती परीक्षा में भाग लिया जिसमें से 52 परीक्षार्थियों का चयन किया गया।

एस.एस.सी.आई. रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया 9 जुलाई को फतेपुर तहसील के अभ्यर्थी, 11 जुलाई को पिपराली तहसील के अभ्यर्थी, 12 जुलाई को सीकर तहसील के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, और जो भी भाग नही ले पाया सम्मिलित हो सकता है जिसका समय प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर सुरक्षा अधिकारी जीटीओ के पद पर 10 जुलाई को विशेष भर्ती अभियान जिला रोजगार कार्यालय सीकर में किया जाएगा जिसमें स्नातक पास युवा अधिक से अधिक सुरक्षा अधिकारी के लिए अपने सभी मूल ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ भर्ती प्रक्रिया में शामिल हों सकते है। भर्ती के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ अधिकारी के मोबाइल नंबर 8619863856पर प्राप्त की जा सकती है सुरक्षा गार्ड के 325 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 पदों सुरक्षा अधिकारी जीटीओ 50 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर सुरक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए चयन के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट, प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, हाईट 168 सेमी, सुपरवाइजर 12 वी सुरक्षा अधिकारी जीटीओ स्नातक वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85सेमी, आयु 21 से 37वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड को 10000 से 18000रूपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 14000 से 20000 हजार रूपये सुरक्षा अधिकारी जीटीओ 3.50 लाख वार्षिक तक मासिक मानदेय से पी.एफ., ई.एस.आई.सी, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठान, उद्योग संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

Related Articles

Back to top button