पैसे के लेनदेन से जुड़ा है मामला, कारोबारी ने लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप
कारोबारी के अनुसार फ्लैट की खरीदारी से जुड़ा है मामला, पहले भी दे चुके है धमकी
झुंझुनूं, झुंझुनूं शहर के टाइल्स कारोबारी की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। कारोबारी ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। झुंझुनूं शहर के टाइल्स कारोबारी और बिल्डर कमल केजरीवाल ने झुंझुनूं में तैनात पुलिस कांस्टेबल और उसके साथी पर यह आरोप लगाए है। कारोबारी के अनुसार वह पुलिस कांस्टेबल के 30 लाख रुपए मांगता है, रुपए नहीं देने के लिए उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें एक कैम्पर नजर आ रही है। वही इस मामले में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई है। झुंझुनूं शहर के टाइल्स कारोबारी और बिल्डर कमल केजरीवाल की गुढ़ा रोड पर टाइल्स की दुकान है। जानकरी देते हुए उन्होंने बताया कि वह अपनी फ़ॉर्चूनर कार से दुकान पहुंचे थे।इस दौरान एक सफेद कलर की कैम्पर दुकान के पास आई। कैम्पर में सवार लोगों ने दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी को टक्कर मारी। पीड़ित कमल केजरीवाल ने बताया कि एक फ्लैट को लेकर विवाद है। वारदात किसने की है, गाड़ी में कौन सवार था, यह उन्होंने नहीं देखा। लेकिन यह हमला पुलिस कांस्टेबल कपिल बेनीवाल और अरड़ावता निवासी संजय ओला ने ही करवाया है। कमल केजरीवाल ने बताया कि उसने करीब चार माह पहले पुलिस लाइन में तैनात कास्टेबल कपिल बेनीवाल को एक फ्लैट बेचा था। उसने फ्लैट की रजिस्ट्री संजय ओला के नाम से करवा दी थी। यह फ्लैट 50 लाख रुपए में बेचा गया था। आरोपियों ने डीएलसी रेट के 20 लाख रुपए तो दे दिए थे। अब 30 लाख रुपए बकाया थे। रजिस्ट्री करवाने के बाद आरोपियों ने रुपए देने से मना कर दिया। अब फ्लैट के रुपए तो नहीं दे रहे है ऊपर से आरोपी उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।