झुंझुनू पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी, तीन गिरफ्तार
5 अवैध देसी पिस्टल, मैगजीन के साथ व चार जिंदा कारतूस तथा 8 स्पेयर मैगजीन जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया
एसपी मृदुल कच्छावा ने आते ही किया प्रोएक्टिव पुलिसिंग की धारणा को साकार
झुंझुनू, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के कार्यभार ग्रहण करने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने अवैध हथियारों को बड़ी मात्रा में बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना चिड़ावा एवं जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5 अवैध देसी पिस्टल, मैगजीन के साथ व चार जिंदा कारतूस तथा 8 स्पेयर मैगजीन जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्पेशल टीम झुंझुनू कैंप चिड़ावा के जरिए थानाधिकारी चिड़ावा को इतला मिली, जो कांस्टेबल अंकुश साइबर सेल सीकर के द्वारा दी गई। ओजटू तिराहा बाईपास पर तीन लड़के खड़े हैं जिन दो लड़कों के पास बैग है उनके पास अवैध हथियार होने की सूचना है और कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना अधिकारी ने डीएसटी टीम के साथ व्यूह रचना बनाकर कार्रवाई करते हुए इन अवैध हथियारों को जप्त किया साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें गोपीचंद उर्फ गोपी निवासी थाना बहरोड जिला अलवर हाल निवासी जिला जयपुर ग्रामीण, अजीत सिंह उर्फ रिंकू थाना ततारपुर जिला अलवर हाल भिवाड़ी, लोकेश यादव उर्फ काला जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के द्वारा अवैध हथियारों की बरामदगी व अपराधियों की धरपकड़ हेतु थानाधिकारी चिड़ावा इंद्र प्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें अंकुश कांस्टेबल साइबर सेल जिला सीकर, शशिकांत हेड कांस्टेबल डीएसटी टीम झुंझुनू कैंप चिड़ावा, सुरेश कुमार कांस्टेबल डीएसटी टीम झुंझुनू कैंप चिड़ावा का विशेष योगदान रहा। पुलिस को प्राथमिक अनुसंधान में जानकारी मिली है कि बेचान और रंगदारी के लिए इन हथियारों को लाया गया था। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवागत जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बता दिया था कि रंगदारी की मांग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निश्चित रूप से पुलिस ने अवैध हथियारों की इतनी बड़ी खेप को पकड़कर एसपी मृदुल कच्छावा की प्रोएक्टिव पुलिसिंग की धारणा को साकार कर दिया है।