जिला कलेक्टर ने परीक्षा को लेकर दी आवश्यक जानकारी
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई को चार पारियों में आयोजित होगी। प्रत्येक पारी में लगभग 13 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ ही संवेदनशीलता का पूरा ध्यान रखा जायेगा। किसी भी रूप में रीट परीक्षा को लेकर कोई भी गलत प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा स्ट्रोंग रूम पुलिस लाईन में ही चयनित किया गया है जो पूरी तरह सीसीटीवी केमरों की निगरानी में रहेगा। इसी प्रकार कलेक्शन सेंटर स्थापित किया गया है जिसकी भी पूरी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि परीक्षा शुरू होने से एक घण्टे पहले सेंटर पर पहुंचे ताकी परीक्षा देने से वंचित नहीं रहें और गाईड लाईन की पूर्णतया पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के लिए रोड़वेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है ताकी वे गन्तव्य स्थापन पर पहुंच सकें। रीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी।