भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत
चूरू, सुजानगढ़ के सीबीईओ कुलदीप व्यास 28-29 जुलाई को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला में शिरकत करेंगे। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश के अनुसार कार्यशाला में राजस्थान से परिषद के आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव, आरएससीईआरटी निदेशक प्रियंका जोधावत एवं कुलदीप व्यास सहित 9 लोग भाग लेंगे।