सामुदायिक विकास भवन में
झुन्झुनूं, जिले के सीगडी गांव के सुप्रसिद्ध गणितज्ञ और करोड़पति फकीर नाम से मशहूर प्रो डॉ घासीराम वर्मा के 95वें जन्मदिवस पर 1 अगस्त सोमवार को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय के इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक विकास भवन में डॉ घासीराम वर्मा समाज सेवा समिति और रॉयल इंडियन ह्यूमन सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर एवं वृक्ष वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष और कृषि वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद ने बताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी रहेंगे और बतौर विशिष्ट अतिथि मृदुल कछावा पुलिस अधीक्षक, जिला प्रमुख हर्षिणी कुलहरी, सभापति नगमा बानो, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर और उपवन संरक्षक श्री राजेंद्र हुड्डा होंगे । डा प्रसाद ने बताया कि सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह पार्क में वृक्षारोपण कर श्रीफल भेंटकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रदान की जाएंगी तत्पश्चात सामुदायिक विकास भवन में युवाओं द्वारा रक्तदान और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा डॉ घासीराम वर्मा का अभिनंदन किया जाएगा । सभी रक्तदाताओं को फलदार पौधे, रक्तरथि कार्ड और विशेष गिफ्ट उपहार भेंट किए जायेंगे।