ताजा खबरसीकर

समस्त उपखण्डों पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कल

गुरूवार को राजकीय अवकाश होने के कारण

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने आदेश जारी कर माह के द्वितीय गुरूवार को राजकीय अवकाश होने के कारण शुक्रवार को समस्त उपखण्डों पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जावेगा। जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखण्ड स्तर के अधिकारियों यथा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग ,चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया जावेगा तथा प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी दर्ज किया जावे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी प्रत्येक माह में दो-दो ब्लॉक स्तरीय जन सुनवाई में उपस्थित होकर परिवेदनाओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविरों, जन सुनवाई कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जावेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि समस्त उपखण्ड अधिकारी क्षेत्र के विधायक, पंचायत समिति के प्रधान, नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष, सभापति एवं अन्य जन प्रतिनिधियों को भी जनसुनवाई में आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के उपरान्त निरीक्षण अधिकारी जनसुनवाई कार्यक्रमों के फोटोज मय निरीक्षण प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करावें।

उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई के लिए निरीक्षण अधिकारी नियुक्त –

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई के लिए निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पंचायत समिति फतेहपुर में पर्यवेक्षण अधिकारी रतन कुमार अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर, राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पंचायत समिति पिपराली में सचिव यूआईटी सीकर राजपाल यादव, राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पंचायत समिति धोद में मुनेश कुमारी सहायक कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट सीकर, राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में अनिल कुमार शर्मा सहायक निदेशक सांख्यिकी सीकर, राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पंचायत समिति नेछवा में नरेन्द्र गढ़वाल अधीक्षण अभियन्ता अविविनिलि सीकर, राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पंचायत समिति फतेहपुर उपखण्ड रामगढ़ शेखावाटी में ओमप्रकाश राहड़ सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर, राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पंचायत समिति नीमकाथाना में अनिल महला अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना, राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पंचायत समिति श्रीमाधोपुर सत्यनारायण संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सीकर, राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पंचायत समिति खण्डेला में सुरेश कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पंचायत समिति दांतारामगढ़ में राकेश कुमार लाटा सहायक निदेशक लोक सेवाएं सीकर को नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button