झुंझुनूं का एक और लाल शहीद
झुंझुनूं, शहीद सुबेदार राजेन्द्र प्रसाद नं० JC 472215H निवासी मालीगांव, तहसील चिडावा जिला झुन्झुनू का 11 अगस्त को राजोरी में ड्यूटी (बैटल कैजूल्टी) के दौरान शहीद हो गये थे। शहीद की पार्थिव देह 12 अगस्त को रात्रि 11.00 बजे चिडावा पहुंचेगी। शहीद का दाह संस्कार पैतृक गांव मालीगांव में 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ होगा।