राजकीय नेहरू स्टेडियम में हुआ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम
उपखंड अधिकारी ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
विधायक व पालिकाध्यक्ष सहित कई अधिकारी रहे मौजूद
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नगरपालिका के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय स्वतंत्रता दिवस सोमवार को राजकीय नेहरू स्टेडियम में मनाया गया। एसडीएम बिजेंद्रसिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में विधायक अभिनेष महर्षि, पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत, तहसीलदार सज्जनकुमार लाटा, बीडीओ दुर्गाराम पारीक, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा, पालिका ईओ भगवानसिंह, सीबीईओ भंवरलाल डूडी एवं कांग्रेस नेता हरिप्रकाश इंदौरिया मंचस्थ अतिथि थे। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पीटी परेड का सामुहिक प्रदर्शन किया तथा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कोरोना काल के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुए कार्यक्रम का संचालन सुधा ताम्रायत ने किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसके अलावा नगरपालिका सहित राजकीय व निजी कार्यालयों में सुबह सात बजे एवं गढ़ परिसर स्थित कार्यालयों व न्यायालयों पर सुबह साढ़े सात बजे ध्वजारोहण किया गया था।