चुरूताजा खबरपरेशानी

प्रदर्शन के दौरान पालिका भवन का गेट बंद करने पर मचा बवाल

प्रदर्शनकारियों एवं पालिका कर्मचारियों के बीच हुई धक्का मुक्की

टावर हटाने की मांग को लेकर रतनगढ़ पालिका में विरोध प्रदर्शन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ नगरपालिका परिसर में उस समय बवाल मच गया, जब प्रदर्शनकारी एवं नगरपालिका प्रशासन आमने-सामने हो गया। प्रदर्शनकारी पालिका भवन का गेट बंद करने का प्रयास करने लगे, तो पालिका के कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई तथा एक महिला ने कर्मचारी सूरज के हाथ को भी काट लिया। प्रकरण के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड 18 स्थित भरतीयों की ढाणी में लगाए जा रहे फाइव जी मोबाइल टावर को हटाने की मांग को लेकर मोहल्ले के लोगों पिछले 17 दिनों से आंदोलनरत है। 22 अगस्त को मोहल्ले के लोग नगरपालिका पहुंचे तथा अपना आक्रोश प्रकट करते हुए ईओ भगवानसिंह को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत सारस्वत ने पांच दिनों में टावर हटाने का आश्वासन दिया था। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी टावर नहीं हटने पर सोमवार को वार्ड के लोग आक्रोशित हो गए तथा ढोल-ताशे बजाते हुए दर्जनों महिला-पुरुष नगरपालिका पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। काफी देर तक आक्रोश प्रकट करने के बाद भी जब कोई अधिकारी उनकी फरियाद सुनने नहीं आया, तो लोग आक्रोशित हो गए तथा पालिका के भवन का गेट बंद करने लगे। इस दौरान पालिका कर्मचारियों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने समझाइश करने आए ईओ भगवानसिंह एवं पालिका उपाध्यक्ष शाहरुख खान को भी घेर लिया। ईओ ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करते हुए पालिका द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत करवाया, तब जाकर वार्डवासी शांत हुए। बवाल के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button