गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने नारेबाजी कर जताया अपना विरोध, छात्र संघ अध्यक्षा पुनीता चौमाल के नेतृत्व में हुआ विरोध प्रदर्शन
कार्यवाहक प्राचार्य को दिया खाली पदों को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन, राजकीय लोहिया गर्ल्स पीजी कॉलेज में नहीं है एक भी व्याख्याता
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय लोहिया गर्ल्स पीजी कॉलेज के खाली पदों को भरने की मांग को लेकर छात्राएं मंगलवार को सड़क पर उतर आई तथा नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। विरोध जुलूस के रूप में सैकड़ों छात्राएं छात्र संघ अध्यक्षा पुनीता चौमाल के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में पहुंची, जहां पर आयुक्तालय के नाम कार्यवाहक प्राचार्य राकेश महरिया को ज्ञापन दिया। छात्राओं ने बताया कि कॉलेज के सभी 11 पद खाली है। वर्तमान में एक भी व्याख्याता कॉलेज में कार्यरत नहीं है, जबकि इस वर्ष राज्य सरकार ने इस कॉलेज में विज्ञान संकाय भी स्वीकृत कर दिया है, ऐसे में छात्राओं का अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है। हालात इतने दयनीय है कि व्याख्याताओं के अभाव में लैब अस्सिटेंट पद पर कार्यरत कर्मचारी कॉलेज के प्राचार्य का पद पर कार्यरत हैं, जो नियम विरूद्ध भी है। कॉलेज में वर्तमान में 967 छात्राएं अध्ययनरत है, जिनका भविष्य अंधकार मय बना हुआ है। छात्राओं ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए बताया कि एक तरफ तो राज्य सरकार बेटी पढ़ाओ का नारे लगा रही है, तो वहीं दूसरी ओर छात्राओं की इस समस्या के प्रति सरकार ध्यान नहीं दे रही है। कॉलेज में स्वीकृत 11 पद कला संकाय के हैं, जबकि विज्ञान संकाय के लिए अभी तक एक भी नियुक्त नहीं हुई है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।