फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष मनोज राकसिया ने बताया
लक्ष्मणगढ़, सैनी समाज की ओर से कल सोमवार 19 सितंबर को शहर के मुख्य मार्गों से आक्रोश वाहन रैली निकाली जायेगी। यह जानकारी देते हुए फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष मनोज राकसिया ने बताया कि सैनी समाज के अध्यक्ष विनोद गौड की अध्यक्षता में शनिवार को रात्रि में मंदिर परिसर में आयोजित समाज की मीटिंग में इस आशय का निर्णय लिया गया। मीटिंग में समाज के जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन मौजूद थे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को जयपुर में आयोजित हल्ला बोल रैली में शांति पूर्ण तरीके आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने वाले फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक सीपी सैनी व तीन नाबालिग सहित 84 समाज बन्धुओं पर लाठीचार्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिससे प्रदेश का सम्पूर्ण समाज आक्रोशित हैं । इस संदर्भ में लक्ष्मणगढ़ सैनी समाज की ओर से भी आरक्षण सहित 11 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में व गिरफ्तार समाज के बन्धुओं को अविलंब रिहा करने व दर्ज मुकदमें खारिज किये जाने की मांग को लेकर सैनी समाज की ओर से कल सोमवार 19 सितंबर को सैनी बालाजी मंदिर से प्रातः 11 बजे सैनी आक्रोश वाहन रैली निकाली जायेगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस सैनी मंदिर पहुंचेगी। सैनी समाज के अध्यक्ष विनोद गौड आक्रोश वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।