चोटिया काम्पलेक्स सूरजगढ़ में
झुंझुनू, चोटिया काम्पलेक्स सूरजगढ़ में जगदेव सिंह खरड़िया के नेतृत्व में देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई। शिक्षाविद् मोतीलाल डिग्रवाल, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, पूर्व प्रधानाध्यापक राजपाल फोगाट, ओमप्रकाश सेवदा आदि ने सरदार भगत सिंह के जीवन संघर्ष को याद करते हुए कहा- अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह का नाम विश्व में 20वीं शताब्दी के अमर बलिदानियों में बहुत ऊँचा है। भगतसिंह ने देश की आज़ादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया, वह आज के युवकों के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श है। भगतसिंह अपने देश के लिये ही जीये और देश की आजादी के लिए बलिदान दिया। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है। इस मौके पर पूर्व सरपंच धर्मपाल पीपली, सूबेदार सुबे सिंह खिचड़, सज्जन कटारिया, सत्यवीर धतरवाल नरेंद्र लुनायच, टेकचंद स्वामी, राधेश्याम चिरानिया, रतन सिंह खरड़िया, अशोक जांगिड़ आदि अन्य लोग मौजूद रहे।