थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने जानकारी देते हुए बताया
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दिल्ली पुलिस का एएसआई बताकर फर्जी इस्तगासा करने व लोगों से ठगी के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने जानकारी देते हुए बताया कि राधेश्याम सैनी निवासी दांता ने थाने पर एक रिपोर्ट पेश की है कि उनके बेटे को किसी अनीता नाम की लड़की के मामले में फंसाने को लेकर विनोद कुमावत, विजय, शंकर लाल अपने आपको दिल्ली पुलिस का एसआई बताकर धमकी दे रहे हैं। मामले में जब जांच की गई तो पता चला कि आरोपियों ने उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ के यहां एक अनीता नाम की काल्पनिक लड़की को परेशान करने को लेकर एक इस्तगासा प्रस्तुत किया हुआ हैं। जब जांच की गई तो पता चला कि आरोपी कर्ज में डूबे हुए हैं और लोगों के साथ ठगी की वारदातें करते हैं। रानोली, दांतारामगढ़ सहित इन्होंने विकलांग लोगों सहित कई लोगों को सरकारी योजना से ट्राईसाइकिल, सिलाई मशीन दिलाने के नाम से ठगी की वारदातें की हैं। मामले में विनोद कुमावत, शंकर लाल, विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस द्वारा पूछताछ जारी हैं। इनसे अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना हैं।