राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में पांच बार हो चुका बैद का सम्मान
रतनगढ़ , [ सुभाष प्रजापत ] राजकीय विद्यालयों के भौतिक विकास में विगत एक दशक से निरन्तर सहयोग कर पांच बार राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित हो चुके दानदाता जोधराज बैद जयपुर में शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित होंगे ।भामाशाह प्रेरक सुजानगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में आवश्यकतानुसार लाखों रुपये के संसाधन उपलब्ध करवाने पर बैद को विगत तीन सत्रों के लिये एक साथ यह सम्मान प्रदान किया जायेगा । शिक्षा विभाग का यह 26 वाँ राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को जयपुर के टैगौर इंटरनेशनल स्कूल में होगा । राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह समारोह कोरोना महामारी के कारण तीन वर्ष बाद होने जा रहा है , इन तीन वर्षों के दौरान बैद परिवार द्वारा संचियालाल बैद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय , लोहा , बैजनाथ भरतिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , रतनगढ़ , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ( ज्योति ) , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ( प्रकाश ) सेठ बंशीधर जालान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , राजकीय प्राथमिक विद्यालय , सेहला आदि में सभागार , कक्षा – कक्ष , स्वागत कक्ष , शौचालय , फर्नीचर निर्माण व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने में अठत्तर लाख रु से अधिक का व्यय किया है ।