ताजा खबरसीकर

सालासर बालाजी के जयकारे के साथ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा आस्था का जनसैलाब

जगह जगह हर कोई आस्था के सैलाब में लगा है सेवा भाव से

फतेहपुर शेखावाटी, ( बाबूलाल सैनी ) शरद पूर्णिमा पर ऐतिहासिक श्री बालाजी धाम सालासर बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए पूरे देशभर से श्रद्धालु पैदल पहुंच रहे हैं ऐसे में अगर फतेहपुर की बात की जाए तो फतेहपुर से होकर हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्य और प्रदेश के श्रद्धालु पैदल सालासर के लिए जाते हैं।जहां तक नजर जाए वहां तक सिर्फ और सिर्फ आपको आस्था का जनसैलाब ही नजर आएगा। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक हर कोई बाबा के जयकारे के साथ नाचते गाते हुए पैदल चलता हुआ नजर आएगा सड़क किनारे जगह-जगह भामाशाह द्वारा भंडारे लगाए जा रहे हैं जिसमें खाने-पीने नाश्ते सोने रहने गरम पानी मेडिकल सहित विभिन्न व्यवस्था की जा रही है तो वही फतेहपुर के नजदीकी गांव खुड़ी के स्वर्गीय भूतपूर्व सरपंच धूलाराम थोरी के पुत्र गोविंद प्रसाद बाबूलाल थोरी के द्वारा आठवां विशाल भंडारा लगाया गया जिसमें खाने-पीने मेडिकल सेवाय मोबाइल चार्जिंग गरम पानी की व्यवस्था भक्तों के लिए निशुल्क भंडारा प्रत्येक साल लगाया जाता है और वही श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति और नगर सेठ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में लगाए जा रहे भंडारे में युवाओं द्वारा सभी व्यवस्था की गई है।जिसमें भोजन नाश्ता चाय गरम पानी मेडिकल सोने नहाने की व्यवस्था पैदल यात्रियों के लिए की जा रही है इसमें खुद नगरपालिका उपाध्यक्ष निकिता रिणवा तथा उनकी महिला टीम द्वारा देखभाल की जा रही है।डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी भी अपनी टीम के साथ पैदल चल रहे यात्रियों को स्टीकर लगाते हुए नजर आए बाकी दुर्घटना से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button