14 व 19 वर्ष बालिका की सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
चूरू, चूरू के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में चल रही 14 व 19 वर्ष बालिका की सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिकाओं ने दमखम दिखाया। शारीरिक शिक्षक शिशुपाल बुडानिया ने बताया कि एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ में प्रथम व द्वितीय स्थान पर चूरू रहा। 200 मीटर दौड़ में फिरदोश चूरू से प्रथम, द्वितीय केलम सीकर रही। 19 वर्ष में 100 मीटर में निशा, सीकर से सपना द्वितीय स्थान पर रही। 4×100 रीले में सीमा प्रथम व 200×4 मीटर रीले में चूरू प्रथम रहा। 19 वर्ष में वालीबॉल, खो खो व कबड्डी में सीकर प्रथम रहा व 14 वर्ष में खो खो ,बालीबाल, बैडमिन्टन व कबड्डी में चूरू प्रथम रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृष्णा पचार ने बताया कि संगीत में एकल नृत्य में 14 वर्ष में चूरू विजेता व झुंझुनू द्वितीय स्थान, एकल नृत्य 19 वर्ष में चूरू प्रथम, सामूहिक नृत्य में चूरू प्रथम, नाटक में भी चूरू प्रथम, समूह गायन में चूरू प्रथम, विचित्र वेश भूषा में चूरू प्रथम, एकल अभिनय में सीकर प्रथम रहा। निर्णायकों की भूमिका महेन्द्र सिंह ढाका, सुरेन्द्र पुनिया, ममता लाम्बा राजकला, राजकंवर, सुलोचना, सन्तोष कस्वां व सुशिला बुडानिया आदि ने निभाई।