कांग्रेस व डोटासरा के खिलाफ जमकर बोले भाजपा के दिग्गज तो भाजपा का पोस्टर वार रहा चर्चा में वहीं अपनों के पीछे बैठने का दर्द भी झलका एक वरिष्ठ नेता का
सभा में सर्वाधिक भीड़ लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र की व चूरू जिले की रही व सबसे कम धोद की नजर आई
लक्ष्मणगढ़, [ बाबूलाल सैनी ] भाजपा द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते कहा प्रदेश का प्रत्येक वर्ग इसके कामकाज से परेशान हो चुका है और वह अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बदलाव के पूरे मूड में आ गया है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार किसानों के हितों की तो बात करती है लेकिन आज बाजरे की मूल्य का समर्थन मूल्य उनको नहीं दिया जा रहा है बेरोजगारों के लिए अपने घोषणा पत्र में लंबी चौड़ी बातें कर दी गई लेकिन उन्हें अभी तक भत्तें नहीं दिए जा रहे हैं इस्तीफों का नाटक कर मंत्री और इनके विधायक लूटन खोज में लगे हुए हैं ।मिल रहे हैं । भाजपा की यहा आयोजित सीकर चूरू झुंझुनूं जिले की किसान महासभा में वक्ताओं ने कांग्रेस व पीसीसी चीफ के खिलाफ जमकर गरजे तथा कांग्रेस की राजस्थान सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस को बूरी तरह हराने का आव्हान किया।
यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित तीन जिलों की विशाल किसान सभा को विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र खींचड, चूरू सांसद राहुल कस्वां, भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा चौधरी, लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी दिनेश जोशी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। सभा में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सभा स्थल पर पीछे बैठाये जाने का दर्द मंच पर झलका । जबकि भीड भी उनके इलाके से अच्छी खासी सभा में थी। वही सभा से पूर्व स्थानीय नेताओं में चला पोस्टर वार भी चर्चा में रहा। मंच पर रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर सहित तीनों जिलों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे । अपने संबोधन में दिनेश जोशी ने कहा कि अगले चुनाव में डोटासरा की हार सुनिश्चित है। पार्टी एकजुट होकर कांग्रेस का लक्षमनगढ से सफाया करेगी । सभा में सर्वाधिक भीड़ लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र व चूरू जिले की रही। जबकि सबसे कम भीड़ धोद की रही । सभा के भाजपा नेताओं ने उपखण्ड कार्यालय के सामने बाजरे के साथ प्रदर्शन भी किया ।
फतेहपुर से अभी पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
किसान सम्मेलन में फतेहपुर विधानसभा की बात की जाए तो फतेहपुर विधानसभा से भी हजारों की तादात में कार्यकर्ता लक्ष्मणगढ़ पहुंचे भाजपा के टिकट की चाह रखने वाले सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने हिसाब से अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों गाड़ियों के साथ में लक्ष्मणगढ़ पहुंचे जिनमें भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा भाजपा नेता आनंद हुड्डा भाजपा नेता महावीर भोजदेसर भाजपा नेता विकास भास्कर भाजपा नेता गोवर्धन सिंह ठेकेदार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र और मंडल की व्यवस्था के साथ हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे।