शहर के वार्ड न. 02, 34, 35, 36, 45 में पानी व बिजली सहित विभिन्न मांगो को लेकर राहुल गांधी युवा संगठन के राष्ट्रीय सचिव अंजुम जोडावत के नेतृत्व में वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इन वार्डो में पानी की सप्लाई का कोई समय तय नहीं होने से पिछले कई माह से पानी की समस्या बनी हुई है और बिजली की कटोती बिना किसी पूर्व सूचना के कर ली जाती है जिससे आमजन काफी परेशान है। साथ ही बताया कि शहर में एलएनटी कम्पनी की ओर से सिविर व पाईप लाईन द्वारा खोदे गये गड्डे जिसका समय पर भराव नहीं किया गया है इससे आमजन व यातायात के साधनो में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में जिला कलेक्टर से इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग कि गई है। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने वार्डवासियों को 2 दिन में समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालो में राहुल गांधी युवा संगठन के झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष साजिद अली सिलावट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू देवी वर्मा, जिला सचिव मो. हारून आदि लोग मोजूद थे।