जोधपुर डिस्कॉम के खिलाफ फूटा पूजा मार्केट के व्यापारियों का आक्रोश, बेतरतीब ढंग से बिछे तारों के जाल को सुव्यवस्थित करने की मांग
मांग को लेकर करीब आधे घंटे तक व्यापारी बैठे रहे धरने पर, जाम के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी हुई बाधित
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पूजा मार्केट में सोमवार की देर रात लगी आग का असर मंगलवार को पूरे दिन देखने को मिला। हालांकि आग को नगरपालिका की दमकल ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया था। लेकिन मंगलवार को घटना के कारण रहे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करवाने की जदोजहद पूरे दिन चली। इस मांग को लेकर व्यापारियों ने घंटाघर के पास स्टेशन सड़क मार्ग को जाम भी कर दिया था। सूचना पर डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित व्यापारियों से समझाइश की। करीब आधे घंटे बाद जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन राकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए तथा समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। मामले के अनुसार पूजा मार्केट स्थित एक दुकान में सोमवार की रात शॉर्टसर्किट से आग लग गई। घटना के बाद सभी व्यापारी दहशत में आ गए तथा इस मार्केट की सभी दुकानों के बिजली कनेक्शन के तारों को व्यवस्थित करने की मांग की, क्योंकि बिजली पोल पर तारों का जाल बिछा हुआ है, जिससे कभी भी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उक्त कार्य के लिए अंडरग्राउंड लाइन हेतु प्रस्ताव बनाने एवं पीड़ित व्यापारी का लोड कनेक्शन अपने खर्चे पर करने का आश्वासन दिया, तब जाकर माहौल शांत हुआ। इस दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चाक-चौबंद रहा।