मण्डावा, जिप सदस्य इजी० प्यारेलाल ढूकिया ने कहा है कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है ,समाज को नई दिशा देकर उसे विकसित व सुसंपन्न बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक की होती है । अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश में लाना भी शिक्षक का महत्वपूर्ण दायित्व होता है I वे आज शनिवार को राउमावि मौजास में स्टाफ व ग्रामीणो की ओर से उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए प्रधानाचार्या मनोहरी कुलहरि व टीचर राघेश्याम खारिया के आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । उन्होने कहा कि शिक्षक समाज का सबसे सम्मानित पद होता है । ऐसे में पुस्तकीय ज्ञान के साथ -साथ व्यवहारिक ज्ञान भी बच्चो को दे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अति० जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबुसरिया ने की । समारोह में प्रतापपुरा प्राचार्य कमलेश तेतरवाल, मंडावा प्राचार्य सज्जाद हुसैन खान, दयानंद ढूकिया, राजस्थान स्कूल मंडावा के निदेशक हरलाल सिंह मौगा ,शिक्षक संघ [ शेखावत ] के जिलाध्यक्ष दुर्गाराम मौगा, बहादुर बास सरपंच सुरेश सुण्डा ,विजयकुमार जानू आदि मंचासीन अतिथियो ने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में नवलगढ़ प्रधानाचार्या मन्जू मिठारवाल, जगदीश बिसू, लोकेश मीणा,ओम प्रकाश राड़, बजरंग लाल राड़ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे । इस मौके पर बच्चो ने शानदार रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया दी । अतिथियो ने प्रधानाचार्या मनोहरी कुलहरि को शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर व अभिनंदन – पत्र भेंटकर सम्मानित किया। मंच का संचालन कमलेश ऐचरा ने किया ।