उदयपुरवाटी नगरपालिका का है मामला
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] नगरपालिका पार्षदों ने ईओ को ज्ञापन सौंपकर पत्रावली निरस्त कराने एवं भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका की पुरानी दुकानें जो पुरानी सब्जी मंडी में स्थित है। उन दुकानों तथा जमीन की फर्जी एनओसी तैयार कर बेचान करने साथ ही नगर पालिका से ही पट्टा जारी करवाने के लिए आवेदन करने का मामला सामने आया है। नगरपालिका के पुराने दफ्तर में कुछ दुकानें बनी हुई है, उन दुकानों को नगर पालिका ने दुकानदारों को किराए पर दे रखा है। जिन दुकानों का नाम मात्र निर्धारित किराया लिया जा रहा है वो भी समय पर जमा नहीं होता है। दुकानदारों ने पालिका के एक पूर्व अधिकारी से सांठगांठ करके एनओसी लेकर दुकान को अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम बेचान कर विक्रय पत्र तस्दीक कर लिया। उसी विक्रय पत्र के आधार पर नगरपालिका से ही उसका पट्टा लेने के लिए आवेदन पत्रावली भी जमा करवा दी। कुछ दुकानदारों ने पुरानी किराए की रसीद दिखाकर पट्टे जारी कराने के लिए आवेदन पत्रावली भी जमा करवा दी। जिनको पट्टा जारी करने के तैयारी नगर पालिका में तैयारी चल रही थी। इसकी भनक कुछ पार्षदों को लग गई। पार्षदों ने पालिका उपाध्यक्ष रुखसाना बानो के नेतृत्व में ईओ को ज्ञापन सौंपकर पत्रावली को निरस्त कराने, साथ ही हो रहे फर्जीवाड़े तथा भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नगरपालिका पार्षद राजेंद्र मारवाल, पार्षद शिवप्रसाद चेजारा, पार्षद संदीप सोनी, पार्षद शिवदयाल स्वामी, पार्षद विश्वेश्वर लाल सैनी, पालिका उपाध्यक्ष रुखसाना बानो, पार्षद घनश्याम स्वामी सहित मौजूद थे।