हॉस्पीटल निदेशक डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया
झुन्झुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीनीयर फीजीसीयन डॉ भारत भूषण (एमडी मेडिसिन) ने बताया कि डायबीटीज मधुमेह के लक्षण थकान, कमजोरी, मांसपेशियों की कमजोरी, भूख कम व ज्यादा लगना, चिड़चिड़ापन व तनाव है व यह बीमारी वंशानुगत भी होती है। इसके बचाव के लिए खानपान, दिनचर्या को संतुलित एवं नियमित घुमना जरूरी है। उपरोक्त शंका होने पर नियमित जाँच जरूरी है। इस अवसर पर डॉ. उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. विवके चौधरी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ योगेश कुमार (निश्चेतन विभाग) ने अपने विचार व्यक्त किये। हॉस्पीटल निदेशक डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल परिसर में ECHS, RGHS, चिरंजीवी के अन्तर्गत सभी ब्रांचों में मरीजों का कैशलेस ईलाज किया जाता है व मघुमेह से संबंधित समस्त जाँचे की जाती है।