कलेक्ट्रेट सभागार में
झुंझुनूं, झुंझुनूं में चल रहे बाल अधिकार सप्ताह के तहत गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना में माता-पिता खो चुके बच्चों को सहायता सामग्री दी गई। वहीं इन बच्चों को कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी व सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब झुंझुनूं की ओर से आश्वस्त किया कि उन्होंने कोरोना में अपने मां-बाप खो दिए है। लेकिन सभी लोग उनके परिजनों की तरह उनकी यथासंभव मदद को तैयार रहेंगे। लॉयंस क्लब अध्यक्ष लॉयन अमरनाथ जांगिड़ ने बताया कि झुंझुनूं में ऐसे नौ बच्चे है। जिन्होंने कोरोना में अपने माता—पिता को खोया है। इन सभी को पाठ्य सामग्री की किट, पेंट-शर्ट तथा मिठाई का डिब्बा दिया गया। वहीं सर्दी को देखते हुए कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अपील पर जल्द ही सभी बच्चों को अच्छी स्वेटर भी घर पर भिजवाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां और बाल कल्याण समिति की सदस्य मनीषा केडिया ने क्लब पीआरओ डॉ. डीएन तुलस्यान से निवेदन किया कि विभाग के सीतसर स्थित कार्यालय परिसर में आरओ सिस्टम के साथ वाटर कूलर तथा पांच सीमेंटेड बैंच लगवाई जाए। जिस पर लॉयंस क्लब झुंझुनूं ने सहमति प्रदान की। इस मौके पर जिले के विकास और आमजन की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अच्छा काम करने पर कलेक्टर कुड़ी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना, बाल कल्याण समिति सदस्य मनीषा केडिया, प्रशासनिक अधिकारी अनिल सैनी, लॉयंस क्लब अध्यक्ष लॉयन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लॉयन शिवकुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष लॉयन भागीरथप्रसाद जांगिड़, रीजन चेयरमैन लॉयन नरेंद्र व्यास एवं क्लब पीआरओ डॉ. डीएन तुलस्यान उपस्थित थे।