सकारात्मक सोच से सबको साथ लेकर चलना हमारा दायित्व है – अरुण चतुर्वेदी
अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया] अजीतगढ़ शहर के समीपस्थ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जगदीश्वर धाम पर शनिवार को पूर्वाह्न 11.15 बजे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाक्टर अरुण चतुर्वेदी के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी सीकर की जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष सुनीता चौधरी ने कहा कि जनता के असंतोष की आवाज बनकर कांग्रेस को उखाड़ने का काम हमें करना है।कांग्रेस सरकार के कुशासन में विकास की धारा थम गई है। जिला प्रभारी दिनेश धाबाई ने संगठन सत्र के दौरान उपस्थित मंडल अध्यक्षों से बूथ स्तर पर संगठनात्मक संरचना की जानकारी ली, अनुभव साझा किए तथा अधूरे कार्य सात दिन में पूरे करने के निर्देश दिए।पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी व पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा ने बूथ संरचना के लिए अपने अनुभव बताए। पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया ने राजनैतिक प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने जल जीवन मिशन व प्रधानमंत्री आवास योजना पर विस्तृत जानकारी दी।प्रस्ताव में रखे गए विषय कानून व्यवस्था,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के शोषण, कृषि,पंचायत राज विकास पर भी चर्चा हुई।
कार्य समिति की बैठक में पूर्व विधायक केडी बाबर, रतन जलधारी,गोवर्धन वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, पवन मोदी,प्रदेश मंत्री मधु कुमावत,किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवा,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डाक्टर माधव सिंह,प्रधान एडवोकेट शंकर लाल यादव, उप प्रमुख ताराचंद धायल मंचस्थ थे । भोजन अवकाश के उपरांत मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने 27 नवंबर को पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर पर जनाक्रोश रथ यात्रा निकालने पर विस्तृत जानकारी दी।यात्रा के माध्यम से जिला,विधानसभा,नगर,ग्राम,चौपाल, व नुक्कड़ स्तर पर पहुंच कर लोगो को केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं राज्य सरकार की खामियां बताई जायेगी । बैठक में पूर्व विधायक झाबर सिंह की अगुआई में अजीतगढ़ के सुरेंद्र डागर,रोहित माहेश्वरी,हेमंत पारीक , पूरण गुर्जर,रोशन सैनी,विष्णु चौधरी ,आशीष खांडल,नगर अध्यक्ष दिनेश गोविंद शर्मा,जगदीश जाट,कैलाश जाट,गोपाल मंगावा,एडवोकेट कमलेश शर्मा पवन कुमावत, भरत यादव,श्याम सिंह शेखावत, अशोक चौधरी,सोनू जांगिड़,रामकरण,जितेंद्र,रामधन मेहता,मनीष मीणा ने आगंतुकों की आवभगत करके कार्य समिति की व्यवस्थाओं को संभाला ।