स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार
चूरू, स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार सवेरे फायरमैन पद के लिए शारीरिक व प्रायोगिक परीक्षा आरंभ हुई।
नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी ने बताया कि शारीरिक परीक्षा में 400 मीटर दौड़, लंबीकूद, रस्सीकूद व 30 फीट उंची सीढी पर चढना आदि में पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दोनों परीक्षा 28 दिसम्बर तक चलेंगी। 14 दिन चलने वाली परीक्षा में कुल 185 अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं। शारीरिक परीक्षा में 60 अंकों की होगी। प्रायोगिक परीक्षा 90 अंकों की होगी। दोनो परीक्षा में रोजाना 20 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा में पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र बुरड़क, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, अस्पताल अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल, फायर इंचार्ज रूप सिंह आदि ने अभ्यर्थियों की जांच की।