चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

परोपकार सबसे बड़ा धर्म – साेनल

जाखल, जाखल गांव के राजकीय बालिका अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को स्व. बनारसीलाल साेनी की स्मृति मे एवं बीएसएम अस्पताल जयपुर के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय विशाल नि : शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर मे 216 राेगियाे की जॉच व उपचार कर परामर्श दिया गया | शिविर का शुभारंभ नवलगढ उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमन साेनल ने किया | शिविर मे मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन साेनल थी जिन्होंने कहा परोपकार सबसे बड़ा धर्म है, अर्थात पीडित मानवता की सेवा करना सर्वोपरि है, आज के जमाने में भी लाेग परोपकारी है, यह सबसे बड़ी बात है, उन्हाेनें साेनी परिवार व जयपुर से आये फिजियोथिरै पिस्ट चिकित्सकाें की भुरी -भुरी प्रशंसा करते हुए प्रति वर्ष ऐसे शिविराें का आयाेजन करने की बात कही | ताकि राेगी काे नि: शुल्क शिविर का लाभ मिल सकें | शिविर की अध्यक्षता जाखल सरपंच मनोज मूण्ड ने की तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त एवं वयोवृद्ध विकास अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत , महेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य राजपाल गाेदारा, जाखल सीएचसी प्रभारी डॉ. मुरारी लाल सैनी, डॉ. डॉ पुष्पेंद्र बुगालिया व शिव चंद जांगिड़ थे | इससे पहले नवलगढ उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमन साेनल का स्व. बनारसीलाल साेनी की पुत्रवधु श्रीमती दुर्गा देवी, काेशल्या देवी, सराेज देवी, मंजु देवी, अंजु देवी व सुपुत्री सीमा साेनी ने एवं अन्य अतिथियाें व जयपुर से आये चिकित्सक डॉ. विकास सैनी, डॉ. कलीम शैख, डॉ. कृष्ण कुमार यादव , डॉ. अशाेक बगडिया व डॉ. आयुष कुमार का भी सुपुत्र बजरंगलाल साेनी, विश्वनाथ, पुरुषाेतम लाल, विजय कुमार, परमानंद, शिम्भू दयाल, शंकर लाल, ओम प्रकाश व संदीप पंकज , बंटी, अनिल, शुभम, दीपक, निशांत , राहुल, सुजल आदि ने अतिथियाें का माल्यापर्ण कर राधा – कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया | इससे पहले अतिथियाें ने स्व. बनारसीलाल साेनी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई | तत्पश्चात उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमन साेनल ने स्व. बनारसीलाल साेनी की धर्म पत्नी दुर्गा देवी का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया | दलीप सिंह शेखावत ने स्व. बनारसीलाल साेनी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक भामाशाह के रूप में हमेशा अग्रणी रहते थे, उन्हाेनें स्कुल,गाै-शाला व साेनी समाज की अनेकाे संस्थाआे मे समय – समय पर अपना योगदान दिया था | इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमन साेनल ने गाव मे बन रही गाै- शाला, बाईपास सड़क इत्यादि विकास कार्यों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए सरपंच मनोज मूण्ड की भूरी -भूरी प्रशंसा की तथा जाखल में नव निर्मित बाबा सुंदर दास गोपाल गौशाला का अवलाेकन भी किया | ओम प्रकाश सोनी ने बताया की नि: शुल्क चिकित्सा शिविर सुबह से शाम तक चला जिसमे 216 राेगियाे का उपचार कर उचित परामर्श दिया गया | इस अवसर पर राधेश्याम जॉगिड, संजय मीणा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे | शिविर का संचालन प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पारीक ने किया |

Related Articles

Back to top button