सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] ढ़ाढोत कलां के राबाउमा स्कूल में भामाशाह लीलाधर कुमावत ने स्कूल की सभी छात्राओं को अभ्यास पुस्तिका भेंट की। सरपंच प्रतिनिधि रमेश पायल ने बताया कि गांव के लीलाधर कुमावत ने सरकारी स्कूल में सहयोग देने की बात कही इस पर स्कूल स्टॉफ ने उनको बताया कि स्कूल में किताबें तो नि:शुल्क वितरित की जाती है लेकिन गरीब परिवार के बच्चों को अभ्यास पुस्तिका महंगी कीमत पर बाजार से खरीदनी पड़ती है। इस पर सोमवार को लीलाधर ने स्कूल की सभी छात्राओं को करीब 25 हजार रूपए की अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध करवाई। इस प्रेरणादायी कार्य के लिए स्कूल प्रशासन ने भामाशाह का आभार प्रकट किया।